MP laptop yojna 2025 : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए बड़ी योजना लेकर आ रही है, इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले स्टूडेंट्स को अब 94 हजार लैपटॉप के अलावा 4.3 लाख से अधिक साइकिल देने की घोषणा की है। सरकार विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं साइकिल देने के पीछे प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने एवं विद्यार्थियों को पढ़ाई की और प्रोत्साहन देना है। ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के लिए ओर अधिक प्रयास करे।
MP laptop yojna 2025 | कब मिलेगी साइकिल एवं लैपटॉप?
मध्य प्रदेश सरकार जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में ही 12वीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थी को तकरीबन 5 लाख से अधिक लैपटॉप एवं साइकिल बांटने जा रही है। सरकार द्वारा राज्य के शिक्षा विभाग को 4 जुलाई 2025 तक समय दिया है, इस दौरान प्रदेश के सभी स्टूडेंट्स का डेटा पोर्टल पर अपलोड करना होगा, इसके बाद सप्ताह के अंत तक स्कूटी लैपटॉप एवं साइकिल वितरित की जाएगी, डाटा अपलोड उन्हीं विद्यार्थियों का करना होगा जो इस योजना के पात्र हो।
कितने विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत प्रदेश के 94 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप 4.3 लाख स्टूडेंट्स को साइकिल वितरित की जाएगी, यह मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति वर्ष 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में टॉपर को वितरित की जाती है। वही सरकार द्वारा 6वीं एवं 9वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को भी साइकिल भी वितरित करती है। इस बार जुलाई में ही इन सभी उपकरणों का वितरण जुलाई में ही किया जा सकता है क्योंकि शिक्षा विभाग ने कहा कि इस बार उनके पास पर्याप्त बजट उपलब्ध हैं ।
किनको मिलेगी लैपटॉप, साइकिल , स्कूटी जाने योग्यता.
मध्य प्रदेश में इस बार 12वीं के जो विद्यार्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं उनको लैपटॉप वितरित किए जाएंगे, जबकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा में टॉप किया है उनको स्कूटी वितरित की जाएगी। इन सभी के वितरण 4 जुलाई के बाद डाटा अपडेट होते ही किया जाएगा।
लैपटॉप लेने हेतू क्या है प्रक्रिया?
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल में जो विद्यार्थी 12वीं की बोर्ड में 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल करता है, उन्हें लैपटॉप दिया जाएगा, इसका डाटा जैसे बैंक खाता, IFSC code, बैंक का नाम एवं स्टूडेंट का नाम आदि सभी जानकारी प्राप्त करके शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना होगा, लैपटॉप की खरीद हेतू जो विद्यार्थी पात्र होंगे, उन्हें 25 हजार रुपए की एकमुश्त राशि लैपटॉप हेतू दी जाएगी, विद्यार्थी को लैपटॉप खरीद का बिल स्कूल के प्राचार्य को देना होगा, जिसे प्राचार्य आगे विभाग को फॉरवर्ड करेगा, एवं पात्र विद्यार्थी के खाते में राशि डाल दी जाएगी।
विद्यार्थी, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना क्या है?
इस योजना की शुरुआत 2009- 10 में मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों हेतु की गई थी जो स्टूडेंट 12वीं कक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल करता है, वह इस योजना का पात्र होता है, विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिए विद्यार्थी को 25 हजार रुपए की एकमुश्त राशि दी जाती है, विभाग ने इस योजना के लिए 238 करोड़ रुपए का बजट रखा है।
व्हाट्सअप को ज्वाइन करें 👉 यहां क्लिक करें